बिहार में बाढ़
बिहार में बाढ़ : बूढ़ी गंडक ने पार किया खतरे का निशान, गिर सकता है 70 साल पुराना पुल बिहार (Bihar) में बाढ़ (Flood) की स्थिति भयावह बनी हुई है और इसी बीच समस्तीपुर (Samastipur) शहर से एक डराने वाली तस्वीर सामने आई है. समस्तीपुर शहर के बीच से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी (Budhi Gandak River) खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है. बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है बिहार (Bihar) में बाढ़ (Flood) की स्थिति भयावह बनी हुई है और इसी बीच समस्तीपुर (Samastipur) शहर से एक डराने वाली तस्वीर सामने आई है. समस्तीपुर शहर के बीच से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी (Budhi Gandak River) खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है और हालात ऐसे हैं कि शहर के दो हिस्सों को जोड़ने के लिए बनाया गया एक पुराना लोहे का पुल अब बूढ़ी गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण खतरे में है. दरअसल, समस्तीपुर शहर के दो हिस्सों को जोड़ने वाला यह पुराना लोहे का पुल तकरीबन 70 साल पुराना है. जानकारी के मुताबिक इस लोहे के पुल का निर्माण 1951 में किया गया था .मगर आज इस पुल की हालत बेहद जर्जर हो गई है. यह लोहे का पुल पूरी तरीके से जंग खा चुक