Posts

Showing posts from July, 2021

बिहार में बाढ़

Image
  बिहार में बाढ़ : बूढ़ी गंडक ने पार किया खतरे का निशान, गिर सकता है 70 साल पुराना पुल बिहार (Bihar) में बाढ़ (Flood) की स्थिति भयावह बनी हुई है और इसी बीच समस्तीपुर (Samastipur) शहर से एक डराने वाली तस्वीर सामने आई है. समस्तीपुर शहर के बीच से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी (Budhi Gandak River) खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है. बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है बिहार (Bihar) में बाढ़ (Flood) की स्थिति भयावह बनी हुई है और इसी बीच समस्तीपुर (Samastipur) शहर से एक डराने वाली तस्वीर सामने आई है. समस्तीपुर शहर के बीच से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी (Budhi Gandak River) खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है और हालात ऐसे हैं कि शहर के दो हिस्सों को जोड़ने के लिए बनाया गया एक पुराना लोहे का पुल अब बूढ़ी गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण खतरे में है. दरअसल, समस्तीपुर शहर के दो हिस्सों को जोड़ने वाला यह पुराना लोहे का पुल तकरीबन 70 साल पुराना है. जानकारी के मुताबिक इस लोहे के पुल का निर्माण 1951 में किया गया था .मगर आज इस पुल की हालत बेहद जर्जर हो गई है. यह लोहे का पुल पूरी तरीके से जंग खा चुक

Guru Randhawa New Song Nain Bengali Realeased:=

गुरु रंधावा ने अपने नवीनतम एकल 'नैन बंगाली' के साथ सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया गुरु रंधावा ने अपने नवीनतम क्रियात्मक प्रेम गीत 'नैन बंगाली' के साथ संगीत चार्ट में जगह बनाई है। यह गीत मूल रूप से उत्साहित संगीत के साथ एक चुलबुला नंबर है जो आपको कुछ ही समय में एक पैर हिलाने के लिए मजबूर कर सकता है। इसके अलावा ट्रैक के वीडियो में गुरु रंधावा को बेहद चिक लुक में दिखाया गया है। गीतकार ने अपने लुक के साथ प्रयोग करने की कोशिश की, और इस तरह, अपने स्पाइक ग्रे को रंग दिया। और उसके ऊपर, यह गुरु का पूर्ण स्वैग और आत्मविश्वास है जो उनके रूप में और अधिक अनुग्रह जोड़ रहा है। जानने के लिए, यहां देखें गुरु रंधावा की 'नैन बंगाली' का वीडियो: Watch Here:-    https://youtu.be/DTSW39pyMqA इस खूबसूरत वीडियो को डेविड जेनी ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा, गीत को गुरु रंधावा ने लिखा, संगीतबद्ध और गाया है, जबकि वी ने इसे संगीत दिया है। Writer:- Ajeet Kumar

14 साल बाद कमबैक कर खुश शिल्पा शेट्टी, रिलीज से पहले हंगामा 2 को क्यों बताया सुपरहिट?.

Image
  14 साल बाद कमबैक कर खुश शिल्पा शेट्टी, रिलीज से पहले हंगामा 2 को क्यों बताया सुपरहिट? . शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी फिल्मी दुनिया की वो खूबसूरत एक्ट्रेस हैं जिनका स्टारडम वक्त के साथ हमेशा बढ़ता ही रहा है. 90 के दशक में शिल्पा बॉलीवुड की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेस हुआ करती थीं. लेकिन फिर शिल्पा ने कुछ सालों के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया और अब एक बार फिर शिल्पा शेट्टी फिल्म ‘हंगामा 2’ के साथ फिल्मों में बतौर लीड वापसी करने जा रही हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के अलावा एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी, प्रणिता सुभाष  और परेश रावल की भी अहम भूमिका है. आजतक से बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने ना सिर्फ फिल्म हंगामा 2 के बारे में बात की. बल्कि हमसे अपना एक ऐसा सीक्रेट भी शेयर किया जो उन्होंने पहले कभी किसी के साथ शेयर नहीं किया था.   14 साल बाद कमबैक पर क्या बोलीं शिल्पा शेट्टी? शिल्पा शेट्टी कहती हैं कि 14 सालों के लम्बे वनवास के बाद मैं बतौर लीड "फिल्म हंगामा 2" से वापसी कर रही हूं. मुझे इस बात की बेहद खुशी है. दूसरा मैंने ये नोटिस किया है कि जिस भी फिल्म में मेरा नाम अंजलि

बिहार: जमीनी विवाद में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष, 3 लोगों की हत्या

Image
  बिहार: जमीनी विवाद में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष, 3 लोगों की हत्या बिहार के रोहतास जिला से दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां खुदराव गांव में भूमि विवाद में खूनी खेल खेला गया. भूमि विवाद में पिता और उनके दो बेटों की निर्मम हत्या कर दी गई. (प्रतीकात्मक फोटो) स्टोरी हाइलाइट्स तीन लोगों की हत्या से पूरे गांव में सनसनी सगे चचेरे भाइयों से थी पुरानी जमीनी रंजिश बिहार के रोहतास जिला से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां खुदराव गांव में भूमि विवाद में खूनी खेल खेला गया. भूमि विवाद में पिता और उनके दो बेटों की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक पिता विजय सिंह और उनके दो बेटे दीपक सिंह और राकेश सिंह के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं, इस हत्या के बाद गांव में तनाव बना हुआ है और शव उठाने से लोग पुलिस को मना करने लगे. काफी समझाने के बाद देर रात पुलिस शवों को गांव से उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाई है. बताया जा रहा है कि मृतकों की गांव में ही रहने वाले सगे चचेरे भाइयों से पुरानी जमीनी रंजिश चल रही थी. उसी विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया. धारदार हथिय
Image
  SCO मीटिंग: चीन के विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, कहा- LAC विवाद लंबा खिंचने से रिश्ते प्रभावित भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S JaiShankar) ने दुशांबे, तजाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के अलग चीन (China) के विदेश मंत्री (Foreign Minister) वांग यी ( Wang Yi) से मुलाकात की. एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. (फोटो- ट्विटर/एस जयशंकर) स्टोरी हाइलाइट्स LAC पर जारी तनाव को लेकर हुई बातचीत चीनी विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे दोनों नेता भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने दुशांबे, तजाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के अलग चीन (China) के विदेश मंत्री (Foreign Minister) वांग यी ( Wang Yi) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने सीमा पर भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव को लेकर चर्चा की.इस दौरान एस जयशंकर ने कहा कि LAC विवाद लंबा खींचने से दोनों देशों के रिश्ते प्रभावित हो रहे हैं बैठक में दोनों तरफ से इस बात पर सहमति भी जताई गई कि जल्द ही वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की बैठक आयोजित की जाएगी. दो

Rajasthan GK Quiz, Rajasthan GK Questions and answer, GK All Exam 2019

  Rajasthan GK Quiz, Rajasthan GK Questions and answer, GK All Exam 2019 Rajasthan GK Quiz, Rajasthan GK Questions and answer, GK All Exam 2019 1. महाशिवरात्रि पशु मेला कहाँ आयोजित किया जाता है? (A) करौली (B) भरतपुर (C) सवाई माधोपुर (D) धौलपुर 2. महाराणा प्रताप ने 1576 ई. में किस स्थान को मेवाड़ की राजधानी बनाया? (A) कुम्भल गढ़ (B) उदयपुर (C) चावंड (D) चित्तोड़ गढ़ 3. महाराणा प्रताप का जन्म कहाँ हुआ था? (A) कुम्भल गढ़ (B) गोगुन्दा (C) चित्तोड़ गढ़ (D) नगरी 4. राजस्थान के किस लोक देवता की ख्याति कबीर की तरह हुई? (A) बाबा रामदेव (B) तेजाजी (C) गोगाजी (D) पाबूजी 5. राजस्थान का ‘रुणेचा मेला’ संतुष्ट समाज के लिए किस प्रकार की प्रेरणा देता हैं? (A) पवित्र जीवन (B) निरंतर इश्वर स्मरण (C) साम्प्रदायिक सद्भाव (D) सत्य बोलने की 6. राजस्थान सरकार की अपना खाता सुविधा का सम्बन्ध किससे है? (A) जमीन की ऑनलाइन नक़ल हेतु (B) फ्री बैंक अकाउंट हेतु (C) नकद सब्सिडी हेतु फ्री बैंक अकाउंट (D) आधार कार्ड हेतु 7. पटवों की हवेली किस शहर में स्थित हैं? (A) जैसलमेर (B) जोधपुर (C) नागौर (D) बाड़मेर 8. झीलों की नगरी किस शह

भारत में राष्ट्रीय उद्यान

≡≡≡≡≡≡  भारत में राष्ट्रीय उद्यान ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ [1] अंशी राष्ट्रीय उद्यान --------- कर्नाटक [२] बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान ----------- कर्नाटक [३] बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान ---------- कर्नाटक [४] बलफकरम राष्ट्रीय उद्यान ------- मेघालय [५] बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान -------- मध्य प्रदेश [६] बेतला राष्ट्रीय उद्यान -------- झारखण्ड [७] भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान ------- ओडिशा [८] ब्लैकबक नेशनल पार्क, वेलावदर -------- गुजरात [९] बक्सा टाइगर रिजर्व -------- पश्चिम बंगाल [१०] कैंपबेल बे नेशनल पार्क --------- अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह [११] चंदोली राष्ट्रीय उद्यान ------------- महाराष्ट्र [१२] दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान ------- जम्मू और कश्मीर [१३] दर्रा राष्ट्रीय उद्यान --------- राजस्थान [१४] डेजर्ट नेशनल पार्क -------- राजस्थान [१५] डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान ---------- असम [१६] दुधवा राष्ट्रीय उद्यान --------- उत्तर प्रदेश [१७] एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान -------- केरल [१८] गैलाथिया नेशनल पार्क -------- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह [१९] गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान --------- उत्तराखंड

GK Quiz In Hindi

  GK Quiz In Hindi तृतीय श्रेणी शिक्षक के 20 हजार पदों पर भर्ती 1. तुर्की का पिता के उपनाम से किसे जाना जाता है। - मुस्तफा कमालपाशा 2. रेड इंडियन कहां के निवासी थे। - अमेरिका 3. किस एक्ट में लड़की के लिए विवाह की उम्र 18 वर्ष निर्धारित की गई। - शारदा एक्ट (1930) 4. राजा राम मोहन राय को राजा की उपाधि किसने प्रदान की। - अकबर द्वितीय 5. मोहम्मद अली जिन्ना को कायदे आजम की उपाधी किसने प्रदान की। - महात्मा गांधी 6. कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है। - उत्तराखंड 7. महलों का शहर के नाम से कौनसा शहर जाना जाता है। - कोलकाता 8. गंगासागर परियोजना किस नदी पर स्थित है। - चंबल (मध्यप्रदेश) 9. अखबारी कागज बनाने का सरकारी कारखाना कहां पर है। - नेपानगर (मध्य प्रदेश) 10. भारत में कागज बनाने का पहला कारखाना कहां पर खोला गया। - ट्रंकवार में (1716) 11. किसके वेतन पर आयकर नहीं लगता है। - राष्ट्रपति 12. मंत्रिपरिष्द सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है। - लोक सभा 13. किस राष्ट्रपति के निर्वाचन के समय दूसरे चक्र की मतगणना करनी पड़ी। - वी.वी. गिरि 14. संविधान के किस अनुच्छेद में प्रधानमंत्री की

पीएम मोदी ने एक साल से अधिक समय में पहली व्यक्तिगत केंद्रीय कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की

पीएम मोदी ने एक साल से अधिक समय में पहली व्यक्तिगत केंद्रीय कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की पीएम मोदी ने एक साल से अधिक समय में पहली व्यक्तिगत केंद्रीय कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की पीएम मोदी ने एक साल से अधिक समय में पहली व्यक्तिगत केंद्रीय कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की शरद पवार डॉन की डब्बावाला टोपी, मुंबई के प्रसिद्ध टिफिन-वाहक की सराहना करते हैं शरद पवार डॉन की डब्बावाला टोपी, मुंबई के प्रसिद्ध टिफिन-वाहक की सराहना करते हैं भारतीय समुद्री मत्स्य पालन विधेयक: मत्स्य मंत्रालय तटीय क्षेत्रों के सांसदों के साथ आभासी बैठक करेगा भारतीय समुद्री मत्स्य पालन विधेयक: मत्स्य मंत्रालय तटीय क्षेत्रों के सांसदों के साथ आभासी बैठक करेगा एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए जयशंकर एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए जयशंकर लाइव अपडेट लाइव: केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए 17% से बढ़ाकर 28% किया नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के साथ, केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली व्यक्तिगत बैठक बुधवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर आयोजित की गई। केंद्रीय म

गृह सचिव ने राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से की अपील, भीड़ के प्रबंधन को लेकर दें सख्त निर्देश

Image
  गृह सचिव ने राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से की अपील, भीड़ के प्रबंधन को लेकर दें सख्त निर्देश सार्वजनिक जगहों पर उमड़ रही भीड़ के प्रबंधन को लेकर गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को लिखकर आगाह किया है। गृह सचिव ने इसके लिए सख्त निर्देश जारी करने को कहा है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। नई दिल्ली, एएनआइ।  केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Ajay Bhalla) ने बाजारों व पर्यटन स्थलों पर उमड़ रही भीड़  के मद्देनजर राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासन व मुख्य सचिवों को सचेत किया है । उन्होंने कहा है कि इसपर नियंत्रण करने के लिए जिला व स्थानीय अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करें ताकि कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यटन स्थलों एवं बाजारों में मास्क न पहनने और कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन चिंता जाहिर की थी। इसके बाद आज केंद्र की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।  एडवाइजरी में राज्य सरकारों से कोविड-19 का प्रबंधन सही तरीके से सुनिश्चित कराने की सलाह दी गई है। कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने और मामले कम आने के बाद राज्यों में ज

सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, बढ़ गया महंगाई भत्‍ता, जानिए अब कितनी बढ़कर आएगी सैलरी

Image
  DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, बढ़ गया महंगाई भत्‍ता, जानिए अब कितनी बढ़कर आएगी सैलरी DA and DR Hike News केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डीए और डीआर की बहाली का निर्णय लिया है। डीए की दर 17 फीसद थी जिसमें 11 फीसद की वृद्धि हुई है। जिससे अब यह 28 फीसद हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एक जुलाई 2021 से लागू किया जाएगा। नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।   7th Pay Commission, DA Hike News:  लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। इन्हें आज DA में बढ़ोत्तरी का तोहफा मिल गया है। सरकारी कर्मचारियों को इस दिन का लंबे समय से इंतजार है। बुधवार को यानि आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी। इस बैठक में ही यह फैसला लिया गया। अब सरकारी कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance, DA) पर लगी रोक को हटाने का फैसला लिया है। साथ ही सरकार पेंशनरों के लिए महंगाई राहत (Dearness relief) पर लगी रोक को हटाने के लिए भी तैयार हो गई है। ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डीए (DA) और

MP Board 10th Result आजतक पर देखिए, ये है Direct Link

Image
MP Board 10th Result आजतक पर देखिए MP Board 10th Result 2021 Declared: एमपी बोर्ड ने छात्र-छात्राओं का 10वीं का रिजल्ट मिड टर्म परीक्षा, यूनिट टेस्ट व इंटर्नल एसेसमेंट में मिले नंबर के आधार पर तैयार किया है. इसमें बोर्ड ने 50-30-20 का फॉर्मूला अपनाया है यानी बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने में 50% वेटेज प्री-बोर्ड के नंबरों को दिया है. MPBSE 10th Result 2021 Declared: नई दिल्‍ली, 14 जुलाई 2021, (अपडेटेड 14 जुलाई 2021, 4:17 PM IST) mpbse.nic.in, MP Board 10th Result 2021 Declared:   मध्‍य प्रदेश बोर्ड 10वीं का बोर्ड रिजल्‍ट घोषित हो गए हैं. वे सभी कैंडिडेट्स जो इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्‍टर्ड थे, वह अपने रोल नंबर/रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक नीचे दिया गया है. इस लिंक पर जाएं और अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन कर अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें. MP Board 10th Result देखने के लिए यहां क्लिक करें MP Board 10th Result 2021: ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट स्‍टेप 1: दिए गए लिंक पर विजिट करें. स्‍टेप 2: रिजल्‍ट पेज पर MP बोर्ड रिज

राजस्थान पटवारी सामान्य ज्ञान नोट्स

राजस्थान पटवारी सामान्य ज्ञान नोट्स राजस्थान पटवारी  GK Questions Answers 1. समग्र रूप से भारतीय सविधान कब लागु हुआ था ? -26 जनवरी 1950 को । 2 . भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूमतन आयु कितनी होनी चाहिए ? - 25 वर्ष 3 . जल की कठोरता जल में क्या डालकर दूर की जाती है ? - सोडियम कार्बोनेट 4 . फूल गोभी के पौधे का उपयोगी भाग कौनसा होता है ? - ताजा पुष्प समूह  5 . फेडरेसन कप किस खेल से सबंधित है ? - फुटबॉल से । 6 . नॉक आउट किस खेल से सबंधित है ?  - मुक्केबाजी 7 . गोल किस प्रसिद्ध भारतीय  हॉकी खिलाडी की आत्मकथा है ? - मेजर ध्यानचन्द 8.  किस वर्ष के ओलम्पिक खेलों में भारत ने भाग नहीं लिया था ? - 1944 ई. 9.  पेट में भोजन को पचने के लिए किसकी खास आवश्यकता होती हैं ? - एंजाइम 10. प्याज़ में खाद्य  भाग कौनसा है ? - तना 11 . उत्तरप्रदेश में प्रथम विकलांग विश्वविद्यालय कहा स्थापित किया गया है ? - चित्रकूट  में 12 . उत्तरप्रदेश का सबसे पुराना इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्थल है ? -आगरा में 13 . वन्य जीव सप्ताह कब मनाया जाता है ? - 17 अक्टूबर को 14 "भविष्य निधि योजना" तथा "पारिवारिक पेंशन

General Knowledge Question,SSC CGL GK in Hindi Questions Answers,GK IN HINDI

  General Knowledge Question,SSC CGL GK in Hindi Questions Answers,GK IN HINDI General Knowledge Question,SSC CGL GK in Hindi Questions Answers,GK IN HINDI प्रश्न - नाना साहब किसके दत्तक पुत्र थे ? उत्तर– बाजीराव द्वितीय के प्रश्न – सबसे पहिले किस मुग़ल सम्राट ने दक्षिण में साम्राज्य विस्तार पर ध्यान दिया ? उत्तर– अकबर प्रश्न  बंगाल में द्वेध शासन की स्थापना किस वर्ष में की गई ? उत्तर – 1765 प्रश्न – ट्रेकोमा रोग किस अंग से सम्बन्धित है ? उत्तर – आंख प्रश्न – बांस क्या है ? उत्तर – घास प्रश्न – परमाणु बम का अविष्कार किसने किया ? उत्तर – आटोहान ने प्रश्न – भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कोन होता है ? उत्तर – अटार्नी जनरल प्रश्न – ओर्गेनाइजेसन ऑफ़ इस्लामिक कोंफ्रेंस (OIC) का मुख्यालय कहा स्थित है ? उत्तर – जेद्दाह प्रश्न – बंगाल का गवर्नर जनरल भारत का गवर्नर जनरल कब बनाया गया ? उत्तर – 1833 के चार्टर एक्ट से प्रश्न – आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ कहा स्थित है ? उत्तर – जोशी मठ, द्वारिका मठ, पुरी मठ, श्रंगेरी मठ प्रश्न – वह स्थान जहा महावीर को पूर्ण ज्ञान (केवल्य) प्राप्त हुआ ? उत

विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न SOME QUESTIONS:-

  विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न टेलीविजन का अविष्कार किया-जे. एल. बेयर्ड रडार का अविष्कार किया-टेलर एवं यंग गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने किया-न्युटन ने सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है-एसिटिक अम्ल निबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है-साइट्रिक अम्ल दूध खट्टा होता है-उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण मतदाताओं के हाथ में लगाये जाने वाली स्याही होती है-सिल्वर नाइट्रेट पृथ्वी अपने अछ पर घूमती है-पश्चिम से पूर्व की ओर प्याज व लहसुन में गंध होता है-उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण x- किरणों की खोज की-रोन्ट्जन ने स्कूटर के अविष्कारक-ब्राड शा रिवाल्वर के अविष्कारक-कोल्ट समुद्र की गहराई नापते हैं-अल्टी मीटर द्वारा डी.एन. ए. संरचना का माडल दिया-वाटशन व क्रिक ने प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व-यूरिया टेलिफोन के अविष्कारक-ग्राहम बेल भारत द्वारा छोडा गया पहला उपग्रह-आर्य भट्ट पेन्सिलीन की खोज की-एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने चेचक के टीके की खोज की-जेनर ने जीव विज्ञान के जन्मदाता-अरस्तु डाइनामाइट के अविष्कारक-अल्फ्रेड नोबल चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला आदमी-नील आर्म स्ट्रांग अंतरिक्ष में जाने वाले पहले