राजस्थान पटवारी सामान्य ज्ञान नोट्स

राजस्थान पटवारी सामान्य ज्ञान नोट्स

राजस्थान पटवारी 

GK Questions Answers
1. समग्र रूप से भारतीय सविधान कब लागु हुआ था ? -26 जनवरी 1950 को ।

2 . भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूमतन आयु कितनी होनी चाहिए ? - 25 वर्ष

3 . जल की कठोरता जल में क्या डालकर दूर की जाती है ? - सोडियम कार्बोनेट

4 . फूल गोभी के पौधे का उपयोगी भाग कौनसा होता है ? - ताजा पुष्प समूह

 5 . फेडरेसन कप किस खेल से सबंधित है ? - फुटबॉल से ।

6 . नॉक आउट किस खेल से सबंधित है ?  - मुक्केबाजी

7 . गोल किस प्रसिद्ध भारतीय  हॉकी खिलाडी की आत्मकथा है ? - मेजर ध्यानचन्द

8.  किस वर्ष के ओलम्पिक खेलों में भारत ने भाग नहीं लिया था ? - 1944 ई.

9.  पेट में भोजन को पचने के लिए किसकी खास आवश्यकता होती हैं ? - एंजाइम

10. प्याज़ में खाद्य  भाग कौनसा है ? - तना

11 . उत्तरप्रदेश में प्रथम विकलांग विश्वविद्यालय कहा स्थापित किया गया है ? - चित्रकूट  में

12 . उत्तरप्रदेश का सबसे पुराना इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्थल है ? -आगरा में


13 . वन्य जीव सप्ताह कब मनाया जाता है ? - 17 अक्टूबर को

14 "भविष्य निधि योजना" तथा "पारिवारिक पेंशन योजना" की शुरुवात किस वर्ष की गई थी ? 1952

15.  किस वाइरसराय को भारत में "स्थानीय स्वशासन" की स्थापना का श्रेय जाता हैं ? लॉर्ड रिपन

16. किस शाषक की मृत्य पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरने के कारन हुई ? - हुमायु

17. उत्तर प्रदेश शैक्षणिक अनुसन्धान एवं विकास परिषद की स्थापना कब की गई ? 1981 ई.

18. मानव सभ्यता के विकास की प्रथम अवस्था कौन सी थी ? शिकार अवस्था

19.  लोक चित्रकला "मधुबनी" किस राज्य में लोकप्रिय हैं ? बिहार

20. बिरजू महाराज ने किस नृत्य शैली में ख्याति प्राप्त की थी ? - कत्थक

21. "तानसेन सम्मान" किस राज्य की सरकार ने शुरू  किया था ? महाराष्ट्र

22. "गांधी सागर", "जवाहर सागर" तथा " राणा प्रताप सागर" बांध किस नदी पर निर्मित हैं ? चम्बल

23.  पृथ्वी की ऊपरी परत को क्या कहा जाता हैं ? - भूपपर्टी

24.  भारतीय रिज़र्व बैंक के लेख वर्ष की अवधि क्या हैं? - अप्रैल से मार्च

25.  अन्नपूर्णा योजना किस वर्ष कार्यान्वित की गयी थी ? - 2000

26.  "बगदाद" किस नदी के किनारे किस स्थित हैं ? टिगिस

27.  वर्तमान में "सम्पति का अधिकार" किस प्रकार का अधिकार हैं ? विधिक अधिकार 

Comments

Popular posts from this blog

GK Quiz In Hindi

सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, बढ़ गया महंगाई भत्‍ता, जानिए अब कितनी बढ़कर आएगी सैलरी

14 साल बाद कमबैक कर खुश शिल्पा शेट्टी, रिलीज से पहले हंगामा 2 को क्यों बताया सुपरहिट?.